Surprise Me!

आठ लाख की अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

2024-09-13 13 Dailymotion

<br />प्रतापगढ. धमोतर पुलिस ने आठ लाख रुपए की अवैध शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब परिवहन के काम में ली जा रही पिकअप को भी आबकारी अधिनियम के तहत जप्त किया है। धमोतर थाना अधिकारी हिम्मत बुनकर ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी रोकने के अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा थाने के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर नाकाबंदी की जा रही थी तभी छोटीसादड़ी की ओर से एक पिकअप आती हुई दिखाई दी। जिसको रोकने का इशारा किया गया तो चालक वाहन को लेकर तेजी से जाने लगा। जिसे बैरिकेङ्क्षडग लगाकर रोका गया। मामला संदिग्ध लगने पर पिकअप की तलाशी ली गई तो उसमें अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। चालक के पास शराब परिवहन के कोई वैध कागजात नहीं थे। पिकअप में 92 कार्टून अंग्रेजी शराब के भरे हुए थे। जिनकी कीमत लगभग आठ लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में चालक ने अपना नाम बारावरदा निवासी सागरमल टांक बताया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अवैध शराब और तस्करी के काम में ली जा रही पिकअप को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Buy Now on CodeCanyon