Surprise Me!

J&K के Doda में PM Modi ने J&K NC, PDP और Congress पर किया तीखा हमला

2024-09-14 15 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जम्मू कश्मीर में डोडा के दौरे पर पहुंचे। यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार जम्मू-कश्मीर विधानसभा का चुनाव तीन परिवारों और जम्मू-कश्मीर के युवाओं के बीच है। एक तरफ ये तीन परिवार हैं, और दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के मेरे युवा बेटे-बेटियां हैं, जो सपनों को लेकर अपने सफर पर निकल पड़े हैं। इन तीन परिवारों में एक कांग्रेस से, एक नेशनल कॉन्फ्रेंस से और एक पीडीपी से है। इन तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर में आपके साथ जो किया है, वो किसी पाप से कम नहीं है।<br /><br />#pmmodi #jammukashmirelection #pmmodidodavisit #pmmodispeech

Buy Now on CodeCanyon