नई दिल्ली: शनिवार को हिंदी दिवस के दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चौथे अखिल भारतीय राज्यसभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 75 साल से हम एक यात्रा लेकर निकले हैं कि हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार करके हिंदी के माध्यम से देश सारी स्थानीय भाषाओं को जोड़कर अपने संस्कार, अपनी संस्कृति, अपनी भाषाएं, अपना साहित्य, अपनी कला और अपने व्याकरण को भी संरक्षित और संवर्धित करने का संकल्प लेकर आप निकले हैं। ये 75 साल की यात्रा मुझे लगता है कि अब अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के अंतिम पड़ाव पर खड़ी है इसलिए मैं आप सबको बहुत बहुत बधाई देना चाहता हूं।<br /><br />#amitshah #homeminister #hindidiwas #rajyasabhasammelan #amitshahspeech<br /><br />