हरिद्वार: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के बाद हरिद्वार में गंगा नदी अपने रौद्र रूप में बह रही है। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पर गंगा 293.15 सेंटीमीटर पर बह रही है और खतरे का निशान 294 सेंटीमीटर है। गंगा खतरे के निशान से मात्र 85 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। वहीं भीमगोडा बैराज के इंजीनियर हरीश प्रसाद ने बताया कि इस समय गंगा वॉर्निंग लेवल से ऊपर बह रही है, हमारा चेतावनी लेवल 293 है और इस समय गंगा 293.15 सेंटीमीटर पर बह रही है। यही वजह है कि गंगा से लगे इलाकों में अलर्ट जारी कर जिला प्रशासन को सूचना दी जा रही है और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने भीमगोडा बैराज पर रात से ही डेरा डाला हुआ है। मैदानी इलाकों में सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है।<br /><br /><br />#haridwar #gangariver #bhimgodabarrage #uttarakhandnews #gangariverlevel<br /><br />