Surprise Me!

Para Athlete Yogesh Kathuniya ने PM Modi से अपनी मुलाकात पर कही बड़ी बात

2024-09-14 2 Dailymotion

पेरिस पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारतीय पैरा एथलीट योगेश कथुनिया ने आईएएनएस से खास बातचीत में पीएम मोदी से अपनी मुलाकात के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वो जब से आए हैं पैरा स्पोर्ट्स में एक बूम आया है। चाहे वो रियो के बाद हो, चाहे वो टोक्यो हो या वो पेरिस हो जितना उनका इन्वॉल्वमेंट रहा है। स्पोर्ट्स को इन्क्लूसिव बनाया है, उतना किसी ने नहीं बनाया। वो हमारे मित्र की तरह इसके लिए आए हैं क्योंकि वो हमारे लिए हमेशा सपोर्ट की तरह रहते हैं। जब मैं पीएम से मिला सब खिलाड़ी कुछ ना कुछ बोल रहे थे तो मैंने सोचा थोड़ा अलग बोलूं, जब मैंने बोलना शुरू किया। पीएम का लक्ष्य है कि हमारा देश एक स्पोर्टिंग नेशन बने।<br /><br />#yogeshkathuniya #paraathlete #pmmodi #paralympics2024 #yogeshkathuniyametmodi<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon