पेरिस पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारतीय पैरा एथलीट योगेश कथुनिया ने आईएएनएस से खास बातचीत में पीएम मोदी से अपनी मुलाकात के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वो जब से आए हैं पैरा स्पोर्ट्स में एक बूम आया है। चाहे वो रियो के बाद हो, चाहे वो टोक्यो हो या वो पेरिस हो जितना उनका इन्वॉल्वमेंट रहा है। स्पोर्ट्स को इन्क्लूसिव बनाया है, उतना किसी ने नहीं बनाया। वो हमारे मित्र की तरह इसके लिए आए हैं क्योंकि वो हमारे लिए हमेशा सपोर्ट की तरह रहते हैं। जब मैं पीएम से मिला सब खिलाड़ी कुछ ना कुछ बोल रहे थे तो मैंने सोचा थोड़ा अलग बोलूं, जब मैंने बोलना शुरू किया। पीएम का लक्ष्य है कि हमारा देश एक स्पोर्टिंग नेशन बने।<br /><br />#yogeshkathuniya #paraathlete #pmmodi #paralympics2024 #yogeshkathuniyametmodi<br /><br />