Surprise Me!

Jamshedpur रैली में PM Modi ने कहा, ‘कोई भी रुकावट मुझे आप से अलग नहीं कर सकती’

2024-09-15 0 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड के जमशेदपुर में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने समेत कई विकास परियोजनाओं की सौगात देश को दी। इसके अलावा यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप लोगों से मैंने वादा किया था कि आमने सामने आकर बातचीत होगी। मौसम खराब था तो हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सकता था तो मैंने तय किया कि सड़क के रास्ते जमशेदपुर जाऊंगा। रास्ते में बारिश भी अपना आशीर्वाद बरसा रही थी और भीगते हुए लोगों को जैसे जैसे पता चला कि मैं जाने वाला हूं तो भारी बारिश के बीच भी हाथों में झंडा लेकर लोग पूरे रास्ते में खड़े थे। ये प्यार, ये आशीर्वाद मेरे जीवन की बहुत बड़ी पूंजी है। बारिश कितनी ही तेज क्यों न हो, रुकावटें कितनी ही ज्यादा क्यों न हो कोई भी रुकावट मुझे आपसे अलग नहीं कर सकती है।<br /><br />#pmmodi #jamshedpur #jharkhandnews #pmmodispeech

Buy Now on CodeCanyon