Surprise Me!

Karnataka Women Commission की अध्यक्ष ने Kannada Film Industry में बदलाव लाने का किया दावा

2024-09-16 8 Dailymotion

कर्नाटक: कन्नड फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न मामलों को जानने और समझने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक को कर्नाटक महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी के नेतृत्व में संपन्न किया गया। नागलक्ष्मी चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अभी तब यहां कोई भी यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए कमेटी नहीं बनी है। सभी पुरुषों का कहना है कि इस कमेटी की यहां कोई जरूरत नहीं है। लेकिन उनको कोई हक नहीं है इसका फैसला लेने का। यह एक कानून का हिस्सा है कि हर जगह ऐसी कमेटी होनी ही चाहिए। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पहले एक सर्वे कराया जाएगा जिससे कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न जैसे मामलों को बारीकी से समझने में मदद मिलेगी। <br /><br />#kannadafilmindustry #womenimpowerment #womenprotection #safeworkplace #sexualabuseprevention<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon