नाचना नहरी क्षेत्र के सतारू फांटा के पास मंगलवार को विद्युत तार टूटने से करंट 11 भेड़ें और 70 बकरियां करंट की चपेट में आने से काल का ग्रास बन गई। 70 एनयूडी के किसान जाकुब खां पुत्र फरीद खान के खेत में बने पशु बाड़े के ऊपर मंगलवार सुबह 6 बजे बिजली के पोल से 11 केवी लाइन की तार टूटकर गिरने से 11 भेड़ें 70 बकरियां मर गई। सूचना पर पुलिस थाना नाचना से कांस्टेबल शेर मोहम्मद पशु चिकित्सक डॉ. राजकुमार गुप्ता व विद्युत निगम नाचना के जेईएन सुभाष चौधरी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। किसान जाकुब खां ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 6 बजे विद्युत लाइन के पोल से तार टूटकर पशु बाड़े के ऊपर जाकर गिरी पशु बाड़े के चारों ओर लोहे की तारबंदी की हुई थी, जिसमें करंट फैल गया। हादसे में भेड़ें और बकरियां करंट लगने से काल का ग्रास बन गई।<br />