Surprise Me!

महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा अब राहुल को चाहती है मारना: श्रीनिवास

2024-09-18 143 Dailymotion

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं की अपात्तिजनक टिप्पणियों के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर श्रीनिवास बी वी ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी, हम सब जानते हैं कि दिवंगत इंदिरा गांधी और राजीव जी ने देश के लिए शहादत दी है। उसके बाद भी वे लोग इस तरह की धमकी दे रहे हैं। भारत में राजनीति इससे ज्यादा निचले स्तर पर नहीं गिर सकती। भाजपा के एक नेता ने नहीं, बल्कि कई नेताओं ने ऐसी बातें कही, लेकिन उन पर कोई एक्शन नहीं लिया। श्रीनिवास ने कहा कि राहुल गांधी एससी, एसटी, ओबीसी, आदिवासी और अल्पसंख्यक लोगों की बात करते हैं। इसलिए भाजपा के लोगों को उनकी बात पसंद नहीं आ रही है। यही वजह है कि वे धमकी दे रहे हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी और युवा कांग्रेस इन सब से डरने वाले नहीं हैं, हम इनके खिलाफ सडक़ से लेके संसद तक लड़ाई जारी रखेंगे और जब तक भाजपा के नेता अपने बयानों को लेकर माफी नहीं मांगते तब तक युवा कांग्रेस पूरे देश भर में इनके खिलाफ प्रदर्शन करती रहेगी। उन्होंने कहा कि देश के नेता विपक्ष के खिलाफ ऐसी हिंसक बातों को लोकतंत्र में बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर नरेंद्र मोदी और अमित शाह इन लोगों के खिलाफ एक्शन नहीं लेते हैं तो साफ है कि ये उनके इशारों पर ही किया जा रहा है, जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं का पुतला जलाया, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया और कई युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को डिटेन कर लिया। इस दौरान प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी, राष्ट्रीय सचिव मो. शाहिद, सत्यवान गहलोत, हरियाणा प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष मयंक चौधरी समेत अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Buy Now on CodeCanyon