दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में राष्ट्रपति पद की लड़ाई चरम पर है। डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में जुबानी जंग तेज होती जा रही है। भारत की तरह अमेरिका भी एक लोकतांत्रिक देश है, लेकिन यहां के राष्ट्रपति चुनाव भारत से काफी अलग हैं। लोग वोटिंग तो करते हैं, लेकिन अपने देश का राष्ट्रपति खुद नहीं चुनते। वहीं, राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनने के लिए भी यहां उम्मीदवारों को चुनाव जीतना होता है। तो आखिर कैसे होता है अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव? यहां समझिए पूरी प्रक्रिया।<br /><br />#usa #america #uspresidentelection #americapresidentelection #usgeneralelection #donaldtrump #kamalaharris<br />