विश्व हिंदू परिषद के महासचिव बजरंग बागड़ा ने तिरुपति प्रसादम विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, हिंदुओं के सबसे पवित्र तीर्थ स्थल तिरुपति मंदिर में भक्तों को वितरित किए जाने वाले प्रसाद में अशुद्ध पदार्थ मिलाए जाने की खबरें आई हैं। पूरा हिंदू समुदाय उनकी आस्थाओं के इस जानबूझकर अपमान से बहुत व्यथित और आहत है, जो लंबे समय से जारी है। हिंदू भावनाओं पर इस तरह के बार-बार हमले अब बर्दाश्त नहीं किए जा सकते। उन्होंने कहा, विश्व हिंदू परिषद यह मांग करती है की तिरुपति मंदिर के प्रसाद को लेकर जो खबरें आ रही है उसको लेकर एक निष्पक्ष जांच हो और उसे करने वालों पर आपराधिक कार्यवाही हो।<br /><br />#VHP #VishwaHinduParishad #TirumalaTirupatiMandir #BajrangBagra<br /><br />