Surprise Me!

Surat में Train Accident की साजिश, Rail Track पर लगी Fish Plate और चाबियां खोलकर फेंकी

2024-09-21 11 Dailymotion

गुजरात के सूरत में ट्रेन हादसे की साजिश का खुलासा हुआ है। किम स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति ने ट्रैक पर लगी फिश प्लेट और चाबियां खोलकर फेंक दीं। सुबह करीब 5.30 बजे रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करने गए रेलवे के लाइनमैन को ट्रैक की फिश प्लेट खुली देखी तो उन्होंने फौरन मास्टर और RPF को जानकारी दी। इसके बाद रेलवे ट्रैक को दुरुस्त किया गया। इस घटना के चलते करीब 20 मिनट तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। GRP, RPF, LCB समेत की पुलिस की अलग-अलग टीमें मामले में जांच में जुटी हैं।<br /><br />#Gujarat #Surat #RailTrack #IndianRailways #TrainAccident #TrainDerail #FishPlates<br />

Buy Now on CodeCanyon