Surprise Me!

DUSU Election में ABVP प्रत्याशी Rishabh Chaudhary बोले- 'चुनाव छात्र लड़ते हैं, हम तो बस चेहरा हैं'

2024-09-21 6 Dailymotion

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए एबीवीपी ने घोषणापत्र जारी कर दिया है। अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी प्रत्याशी ऋषभ चौधरी हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र चुनाव लड़ते हैं, हम तो मात्र चेहरा हैं। पिछले 7 सालों में हमने लगातार कार्य किया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि इस बार चारों सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। हमने जो वादे पूरे किए हैं, उन्हें लेकर छात्रों के बीच में जा रहे हैं। इस बार जो मेनिफेस्टो जारी किया है, उसकी सबसे बड़ी बात यह है कि डीयू ओलंपिक शुरू करवाएंगे।<br /><br />#DelhiUniversityStudentsUnion #DUSU #DUSUElection #DUSUElection2024 #DelhiUniversity #DU #Delhi #ABVP # RishabhChaudhary<br />

Buy Now on CodeCanyon