Surprise Me!

एनआरआई हसमुख पटेल ने साझा किया पीएम मोदी के 1993 के अमेरिका दौरे का दिलचस्प किस्सा

2024-09-22 2 Dailymotion

1993 में, विश्व हिंदू परिषद ने 1893 में स्वामी विवेकानंद के शिकागो में विश्व धर्म संसद में दिए ऐतिहासिक भाषण की शताब्दी अमेरिका में मनाई थी। इसके लिए युवा नरेंद्र मोदी को अमेरिका आमंत्रित किया गया था। इस यात्रा पर मोदी के साथ अमेरिका गए आरएसएस प्रचारक हसमुख पटेल ने उस वाकये को याद किया। हसमुख पटेल बताते हैं कि सभा एक विशाल हॉल में आयोजित की गई थी, जहां एक प्रतीकात्मक मार्च का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम एक भव्य आयोजन था, जिसमें 15,000 से 20,000 लोग शामिल हुए थे। युवाओं को संगठित करने और प्रेरित करने में नरेंद्र मोदी की भूमिका के कारण भी इस कार्यक्रम ने अमिट छाप छोड़ी। पटेल ने कहा कि इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी की भागीदारी स्वामी विवेकानंद के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और विदेशों में बसे भारतीयों के प्रति उनके समर्पण का प्रमाण है।<br /><br />#pmmodi #pmmodilive #pmmodiinus

Buy Now on CodeCanyon