Surprise Me!

Round Table Conference में PM Modi ने AI और Deepfake को लेकर की चर्चा

2024-09-23 4 Dailymotion

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क में सीईओ गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत भी एआई के जिम्मेदार और नैतिक उपयोग के लिए प्रतिबद्ध है। जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान, नैतिक उपयोग एक प्रमुख एजेंडा था और मैंने सुझाव दिया कि जिस तरह विमानन क्षेत्र किसी एक देश या राज्य के नियमों के तहत काम नहीं करता है, उसी तरह एआई को भी वैश्विक मानकों और नियमों द्वारा नियंत्रित किया जाना चाहिए।<br /><br /> #AI #Deepfake #india #RoundTable # RoundTableConference #PMModi #CEORoundtable #NewYork #Training #Skills

Buy Now on CodeCanyon