Surprise Me!

Varanasi में Tirupati Balaji का प्रसाद खाने वाले लोगों ने कराया अपना शुद्धिकरण

2024-09-23 81 Dailymotion

वाराणसी: तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम विवाद मामले से हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है। जिसके चलते धर्म नगरी काशी में शुद्धिकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। यह प्रक्रिया वह लोग करवा रहे हैं जिन्होंने तिरुपति बालाजी का प्रसाद ग्रहण किया हुआ था। काशी के पुरोहित ने शुद्धिकरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रक्रिया वाराणसी में निःशुल्क कराई जा रही है। इस पंचगव्य को गाय के दूध, दही, घी, गोबर और मूत्र से तैयार किया जाता है। पंचगव्य के साथ-साथ वैदिक मंत्रोचारण से यह प्रक्रिया पूरी की जाती है।<br /><br />#tirupatibalaji #tirupatibalajimandir #andhrapradesh #jaganmohanreddy #chandrababunaidu #tirupatiprasad #varanasi #kashi #banaras #ians

Buy Now on CodeCanyon