Surprise Me!

22 साल बाद बीर तालाब लबालब...देखे वीडियो

2024-09-24 2,718 Dailymotion

<br /> अजमेर - नसीराबाद के बीच बीर ग्राम में बीर तालाब में 22 साल बाद पानी की जमकर आवक हुई है। तालाब की भराव क्षमता 32 फीट की तुलना में वर्तमान में तालाब में 23 फीट पानी आ चुका है। अजमेर के रमणीय स्थलों में सबसे पहले अंग्रेजों के जमाने से इस तालाब का महत्व चला आ रहा है। यहां सिंचाई विभाग का गेस्ट हाउस मानसून में बुक रहता था। विभिन्न समाज के लोग यहां पिकनिक मनाने भी आते थे। अब यहां पानी आने के बाद लोगों की आवाजाही यहां फिर से होने लगी है। फोटो जय माखीजा

Buy Now on CodeCanyon