Surprise Me!

CM Himanta Biswa Sarma ने Jharkhand सरकार पर किया तीखा वार

2024-09-24 4 Dailymotion

झारखंड: असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने जो मैया सम्मान योजना चलाई है वह सिर्फ एक महीने के लिए है। लेकिन यह लोग प्रचार ऐसे कर रहे हैं जैसे 5 सालों से यह योजना चल रही है। झारखंड सरकार सच-सच बताए मैया योजना में उन्होंने कितने पैसे मैया को दिए हैं। जितना पैसा उन्होंने मैया को नहीं दिया उससे ज्यादा पैसे उन लोगों ने योजना के लॉन्च में लगा दिए हैं। वहीं, राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर सीएम हेमंत ने कहा कि राहुल जी ने जो बयान विदेश में दिया है वह एक बार देश की भूमि पर दोहराना चाहिए।<br /><br />#jharkhand #ranchi #cmhemantsoren #hemantsoren #cmhimanta #himantabiswasarma #assam #pmmodi #bjp

Buy Now on CodeCanyon