दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बदलापुर में बच्चियों के साथ रेप के दोषी का एनकाउंटर किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बदलापुर में दो बच्चियों के साथ बलात्कार हुआ था, अत्याचार हुआ था उसमें अक्षय शिंदे पकड़ा गया था तब अपोजिशन और सभी लोगों की मांग थी कि इनको फांसी की सजा होनी चाहिए। मानवता को कलंक लगाने वाली घटना थी। मुझे लगता है कि आरोपी ने पुलिस की बंदूक छीनकर उनके ऊपर गोली चलाने की कोशिश की थी इसीलिए पुलिस को अपने बचाव के लिए उस पर फायरिंग करनी पड़ी उसमें उसकी मौत हुई है। अब इसमें विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए। अगर एनकाउंटर हुआ है तो सेल्फ प्रोटक्शन के हुए लिए हुआ है। वहीं राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयानों पर मायावती के ट्वीट पर अठावले ने कहा कि जिस तरीके से मायवाती ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है उनका कहना है कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी है। कांग्रेस पार्टी दलितों का वोट लेकर राजनीति करती रही।<br /><br />#ramdasathawale #unionminister #badlapurencounter #rahulgandhi #congress #mayawati