Surprise Me!

Yogi Government के Name Plate लगाने के आदेश की Saharanpur के ढाबा मालिकों ने की सराहना

2024-09-24 16 Dailymotion

खान-पान की चीजों में मिलावट के मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। यूपी में होटलों और ढाबों पर अब मालिकों की नेम प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर ढाबा मालिकों ने अपनी राय रखी और कहा है कि योगी सरकार का यह फैसला सराहनीय है। 'हिमाचल शुद्ध ढाबा' के मालिक राजकुमार जैन ने कहा कि आदेश बहुत अच्छा है और इसका पालन किया जाएगा। सहारनपुर-अंबाला रोड पर 'इंडियन फैमिली ढाबा' चलाने वाले मोहम्मद इंतसार ने कहा कि खाने-पीने के सामान पर थूकने और पेशाब मिलाने जैसी घटनाएं बहुत ही गलत बात हैं। इससे सब ढाबों का नाम खराब होता है। सहारनपुर के नकुड़ रोड पर 'शिवाय ढाबा' चलाने वाले सुमित धीमान ने कहा कि ढाबों में काम करने वाले व्यक्तियों के वेरिफिकेशन का फैसला बहुत अच्छा है।<br /><br />#UP #Saharanpur #NamePlates #NamePlateRow #YogiAdityanath #BJP #NamePlateIssue

Buy Now on CodeCanyon