Surprise Me!

PM Modi के 'दलित विरोधी Congress' बयान का उदित राज ने दिया जवाब

2024-09-25 15 Dailymotion

दिल्ली: पीएम मोदी ने हरियाणा के सोनीपत में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी के इन बयानों से कांग्रेस बौखला गई है। पीएम मोदी के इन बयानों का कांग्रेस नेता उदित राज ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस ने ही स्पेशल कंपोनेंट प्लान फॉर शेड्यूल्ड कास्ट और ट्राइबल के लिए प्लान लाया था। कांग्रेस ने ही बजट में से उप-बजट का दर्जा दिया। मोदी सरकार ने आकर जो स्पेशल कंपोनेंट था जिसको टीएसपी कहते हैं, वह दर्जा ही खत्म कर दिया। इसलिए बीजेपी की तरफ से ऐसे बयान कांग्रेस के लिए आना शोभा नहीं देता है। वह कांग्रेस के ऊपर आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस दलितों का अपमान कर रही है। बीजेपी ने तो दलितों का पूरा स्टैंडर्ड और स्टेटस ही खत्म कर दिया है। वहीं, कांग्रेस नेता उदित राज ने कंगना रनौत द्वारा जारी वीडियो पर भी बयान दिया।<br /><br />#pmmodi #narendramodi #pmmodilive #haryana #sonipat #bjp #pmmodirally #karnataka #congress #rahulgandhi #dipendrasinghhooda

Buy Now on CodeCanyon