Surprise Me!

J&K: आगामी चुनाव की तैयारियों पर ADCC, राजौरी, Ankit Kesar ने दी जानकारी

2024-09-25 4 Dailymotion

J&K: 25 सितंबर राजौरी के सीमावर्ती जिले में आगामी चुनावों की तैयारियों के तहत चुनाव अधिकारियों ने सभी 745 मतदान स्थलों की सख्त निगरानी सुनिश्चित करने के लिए एक मजबूत प्रणाली लागू की है। ADCC, राजौरी अंकित केसर ने बताया कि जिला चुनाव नियंत्रण केंद्र, जो जिला मुख्यालय पर स्थित है, को एक अत्याधुनिक तकनीकी निगरानी केंद्र में तब्दील किया गया है। इस केंद्र में सभी मतदान स्थलों से लाइव सीसीटीवी निगरानी फीड प्राप्त होती है, जिससे चुनावी गतिविधियों की रीयल-टाइम में निगरानी की जा रही है। यह उन्नत प्रणाली सुनिश्चित करती है कि स्थापित प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने पर उसे तुरंत पहचान लिया जाए और नियंत्रण केंद्र की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, किसी भी असमानता या संदेहजनक गतिविधियों को संभालने के लिए एक त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र स्थापित किया गया है, जिससे चुनाव प्रक्रिया सुचारू और सुरक्षित बनी रहे।<br /><br />#RajouriElections #ElectionSurveillance #PollingStationSafety #LiveCCTVMonitoring

Buy Now on CodeCanyon