Surprise Me!

राजस्थान रोडवेज में अनुबंध की बसें भी बदहाल, बीच सफर मेंं खराब होने से यात्री होते परेशान

2024-09-26 23 Dailymotion

हिण्डौनसिटी. रोडवेज डिपो के बेड़े में अनुबंध पर संचालित बसें भी खटारा हो गई है। सेवा प्र्रदाता कम्पनी की ओर से समय पर मरम्मत नहीं होने से बसों के बीच सफर में थमने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिले की हिण्डौन व करौली डिपो में अनुबंध की 11 बसें हैं। इनमें से तीन बसें उपयोग अवधि मानकों को पार कर चुकी है।

Buy Now on CodeCanyon