Surprise Me!

Param Rudra Super Computers के काम को लेकर PM Modi ने दी बड़ी जानकारी

2024-09-26 10 Dailymotion

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौसम और जलवायु पर अनुसंधान के लिए तीन परम रुद्र सुपर कंप्यूटर और उच्च प्रदर्शन वाले कंप्यूटिंग सिस्टम का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरे तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में मैंने युवाओं के लिए सौ दिन के अलावा 25 अतिरिक्त दिन देने का वादा किया था उसी क्रम में आज मैं ये सुपर कंप्यूटर देश के युवाओं को समर्पित करना चाहूंगा। भारत के युवा वैज्ञानिकों को ऐसी स्टेट ऑफ आर्ट टेक्नोलॉजी भारत में ही मिले इस दिशा में ये सुपर कंप्यूटर अहम भूमिका निभाएंगे। आज जिन तीन सुपरकंप्यूटर का लोकार्पण हुआ है, फिजिक्स से लेकर अर्थ साइंस और कॉस्मोलॉजी तक ये एडवांस रिसर्च में मदद करेंगे। ये वो क्षेत्र हैं जिनमें आज का साइंस एंड टेक्नोलॉजी वर्ल्ड भविष्य की दुनिया को देख रहा है।<br /><br />#pmmodi #paramrudrasupercomputers #supercomputers #pmmodivideoconferencing #scienceandtechnology

Buy Now on CodeCanyon