Surprise Me!

एक्सपो मार्ट सेंटर में आयोजित यूपी ट्रेड शो में यूपी पुलिस ने दर्ज कराई खास उपस्थिति

2024-09-26 25 Dailymotion

ग्रेटर नोएडा: एक्सपो मार्ट सेंटर में आयोजित यूपी ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी खास उपस्थिति दर्ज कराई है। पुलिस ने अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों के साथ अपना स्टॉल लगाया है, जहां एसटीएफ और एटीएस कमांडो द्वारा उपयोग किए जाने वाले हथियारों और वाहनों को प्रदर्शित किया गया है। यूपी पुलिस के प्रिंस कुमार शर्मा ने कहा, हमारे पास दंगा रोधी बंदूक है, जिसका उपयोग दंगों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। यह 303 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें ग्रेनेड फायर करने के लिए डिस्चार्जर कैप है। यह INSAS की LMG का भी अपग्रेडेड वर्जन है, जिसकी फायरिंग क्षमता 700 मीटर है। वहीं यूपी एटीएस अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि हमारे पास इज़राइल में निर्मित एक कॉर्नर शॉटगन है इसमें 62 डिग्री के कोण पर घूमने वाला डिस्प्ले है। इसके अलावा, MP5 है, जो एक कॉम्पैक्ट और प्रभावी जर्मन हथियार है, जिसका उपयोग खतरों को बेअसर करने में किया जाता है।<br /><br />#UPPolice #ATSTeam #CounterTerrorism #SecurityMeasures #TerrorismAwareness #PublicSafety

Buy Now on CodeCanyon