Surprise Me!

Arunachal Pradesh में दलाई लामा के नाम से भड़के चीन पर पूर्व राजदूत अशोक सज्जनहार ने दी प्रतिक्रिया

2024-09-27 10 Dailymotion

दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में पहाड़ की एक चोटी का नाम दलाई लामा रखे जाने पर चीन भड़क गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व राजदूत अशोक सज्जनहार ने कहा कि उनका कुछ भी कहना बिल्कुल नाजायज है, चीन का इसमें कोई स्टैंड ही नहीं है। यह अरुणाचल प्रदेश का हिस्सा है, अरुणाचल प्रदेश का पूरा क्षेत्र भारत का अभिन्न अंग है। भारत वहां पर कहीं भी जाए, कैसे भी जाए, क्या नाम दे उससे चीन को कुछ लेना-देना नहीं है। वहीं चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान के अरुणाचल प्रदेश को लेकर दिए बयान पर सज्जनहार ने कहा कि चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बिल्कुल ही निराधार बात कर रहे हैं। चीन जो कह रहा है उसकी बात पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना चाहिए। हमने तो देखा कि पिछले कुछ समय से अरुणाचल प्रदेश के बहुत सारे क्षेत्र हैं बहुत सारे शहर हैं जिसको उन्होंने चीनी नाम दिया है लेकिन ये नाम अलग देने से अधिकार तो नहीं मिल जाता, अधिकार तो भारत के पास है और भारत के पास रहा है और भारत के पास ही रहेगा।<br /><br />#China #arunachalpradesh #indiachina #dalailama #chineseforeignministry

Buy Now on CodeCanyon