Surprise Me!

दस घंटे चली हंगामेदार जीसी में 13 प्रस्ताव पारित, पार्षदों के निशाने पर रहे अधिकारी

2024-09-27 76 Dailymotion

निगम की संपत्ति निजी हाथों में सौंपने पर झलका आक्रोश<br /><br />- अतिक्रमण, अवैध निर्माण, सीवरेज के मुद्दे छाए<br />- राजस्व कर्मी के व्यवहार से क्षुब्ध पार्षद गुस्साए, मेयर ने किया एपीओ<br />अजमेर. नगर निगम की साधारण सभा शुक्रवार को दस घंटे चली। हंगामेदार बैठक में ऐजेंडे में शामिल सभी 15 प्रस्तावों पर खुलकर चर्चा हुई। इनमें से 13 प्रस्ताव पारित किए गए जबकि कर्मचारियों के तबादला अधिकार संबंधी प्रस्ताव को ड्रॉप करते हुए वापस ले लिया गया। जबकि ठोस कचरा प्रबंधन के लिए माखूपुरा ट्रेंचिंग ग्राऊंड पर भूमि आवंटन संबंधी प्रस्ताव को अगली बैठक में रखने का निर्णय किया गया।

Buy Now on CodeCanyon