Surprise Me!

Watch Video: नवजात बच्ची की मौत पर अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा

2024-09-28 813 Dailymotion

जैसलमेर. जिले के राजकीय जवाहिर चिकित्सालय में नवजात बच्ची की मौत के बाद उसके परिजनों ने शुक्रवार देर रात हंगामा खड़ा कर दिया। उनका आरोप था कि बच्ची के जन्म से पहले वहां काम करने वाली एक नर्स ने 5 हजार रुपए देने की मांग की थी। उसे पैसा नहीं देने पर नर्स ने जन्म के बाद बच्ची की देखभाल ढंग से नहीं की, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और बाद में जोधपुर रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में बच्ची ने दम तोड़ दिया। जोधपुर से लौट कर नवजात बच्ची का शव लेकर परिजन सीधे अस्पताल पहुंचे और चिकित्सक के सामने हंगामा किया। सूचना दिए जाने पर पुलिस टीम भी वहां पहुंच गई। इस मामले में सीएमएचओ की ओर से तीन सदस्यीय चिकित्सकों की जांच टीम का गठन किया गया है। जो मामले की जांच कर उन्हें रिपोर्ट सौंपेगी।

Buy Now on CodeCanyon