Surprise Me!

'Mann Ki Baat' के 10 साल पूरे होने पर Piyush Goyal दी PM Modi को बधाई

2024-09-29 4 Dailymotion

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 10 साल पूरे होने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो लोगों के साथ जुड़ाव है वो बहुत ही सराहनीय है। वह समय-समय पर लोगों के बीच में सरकारी कामों के लिए तो बात रखते ही हैं लेकिन हर महीने के आखिरी रविवार को पीएम मोदी 'मन की बात' के माध्यम से गैर राजनीतिक, जिसमें कोई राजनीतिक विषय नहीं होता है उस पर बात करते हैं। पीएम मोदी देश का उत्साह, देश का उमंग, देश का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए अलग-अलग विषयों के ऊपर अपनी बात लोगों से साझा करते हैं। 'मन की बात' से हमारी भी सोच का दायरा बढ़ता है। हमें भी कई सारी जानकारियां मिलती हैं जो साधारण तौर पर हमें नहीं मिल पाती हैं।<br /><br />#mannkibaat #pmmodi #mannkibaat10 #10years #bjp #piyushgoyal #ians #politics #politicalnews #makeinindia #startup #india #narendramodi

Buy Now on CodeCanyon