Surprise Me!

Mathura के Shyam Ghat पर रोज भांग पीने आता है Monkey

2024-09-29 51 Dailymotion

मथुरा में यमुना किनारे भगवान श्रीकृष्ण ने अनेकों लीलाएं की हैं। ब्रज के राजा दाऊजी महाराज को आज भी ब्रजवासी भांग का भोग लगाते हैं। इन दिनों मथुरा का एक बंदर खूब चर्चा बटोर रहा है। श्याम घाट पर हर रोज एक बंदर भांग पीने आता है। वह अपने निर्धारित समय पर 3 बजे भांग पीने आता है और भांग पीकर वापस चला जाता है। चतुर्वेदी समाज के लोग इस बंदर को चीकू नाम से बुलाते हैं। चीकू के लिए स्पेशल भांग ठंडाई तैयार की जाती है, जिसमें काजू, बादाम, किशमिश, काली मिर्च आदि मेवे डाले जाते हैं। वैसे तो चीकू 4 साल से यहां आता है, लेकिन पिछले 5 महीनों से वह हर रोज भांग पीने आता है।<br /><br />#Mathura #UP #Monkey #Bhang #ViralMonkey #Cannabis<br />

Buy Now on CodeCanyon