Surprise Me!

Delhi सरकार ने Pollution से लड़ने के लिए शुरू किया 'Green War Room'

2024-09-30 5 Dailymotion

दिल्ली: दिल्ली में सर्दियों में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने '21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान' लॉन्च किया है। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री ने इस प्लान के बारे में जानकारी देते हुए का कि इस पूरे प्लान को लागू करने के लिए सभी 33 विभागों के साथ कोऑर्डिनेशन और सभी डाटा को जांचने के लिए दिल्ली सचिवालय में अबसे 'ग्रीन वॉर रूम' का संचालन शुरू किया गया है। इसके लिए आठ पर्यावरण विशेषज्ञ की टीम को यहां लगाया गया है। यह टीम अब इस पूरे ग्रीन वॉर रूम की मॉनिटरिंग करेगी। इस वॉर रूम में खास 7 कार्य दिए गए हैं जिसका वार रूम निर्वहन करेगा। वहीं, गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को भेजे पत्र को लेकर कहा कि अभी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री की तरफ से हमें कोई जवाब नहीं मिला है लेकिन हमें उम्मीद है कि जल्द ही हमें इस पत्र का जवाब मिलेगा। <br /><br />#gopalrai #aamaadmiparty #aap #iphone #weather #weatheupdate #weatherforecast #pollution #delhipollution #ians

Buy Now on CodeCanyon