Surprise Me!

MP के Betul की ‘स्वच्छता पाठशाला’ में गणमान्य लोगों ने पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

2024-09-30 1 Dailymotion

दिल्ली: स्वच्छ भारत अभियान को 10 साल पूरे हो रहे हैं ऐसे में देश के अलग अलग हिस्सों में स्वच्छता पखवाड़ा या स्वच्छता के अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के बैतूल में सोमवार को अनूठा नवाचार देखने को मिला जहां बैतूल शहर के 102 स्कूल और 89 आंगनबाड़ी केंद्रों के 13,000 बच्चों को एक साथ स्वच्छता की पाठशाला में स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। पाठ पढ़ाने वाले भी अलग अलग क्षेत्रों की शख्सियत थी। पाठशाला में केंद्रीय राज्यमंत्री, विधायक, कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत अध्यक्ष और टीचर इसके ब्रांड एंबेसडर बनाए गए। स्वच्छता की पाठशाला में केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, एसपी निश्चल झरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारासकर, नगर पालिका बैतूल की ब्रांड एंबेसडर नेहा गर्ग सहित सरकारी अधिकारी, डॉक्टर, समाजसेवी, पार्षद स्कूलों में गए और टीचर के रूप में उन्होंने बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए संकल्प दिलाया कि स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाएं और परिवार के सदस्यों को भी इसमें शामिल करें। स्वच्छता के क्षेत्र में विधायक हेमंत खंडेलवाल ने स्कूली बच्चों से अपील की है कि वे अपने परिवार में पॉलिथीन का इस्तेमाल बंद करवाएं और जिस बच्चे के परिवार में पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगेगा उस बच्चे के परिवार को सम्मानित किया जाएगा।<br /><br /><br />#swachhbharatabhiyan #madhyapradesh #betul #swachhtapaathshala #cleanlinessdrive

Buy Now on CodeCanyon