Surprise Me!

तीन दिनों से लापता व्यक्ति का मिला शव

2024-09-30 6 Dailymotion

पोकरण कस्बे में तीन दिनों से लापता एक व्यापारी का शव क्षेत्र के गोमट गांव के गड़ीसर तालाब में मिला। सूचना पर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार बालोतरा के डेरिया हाल कस्बे के चौधरियों की गली निवासी धनराज (50) पुत्र रूपचंद राठी कस्बे में जैसलमेर रोड पर मदरसे के पास परचून की दुकान करता था। तीन दिन पूर्व उसके घर से लापता हो जाने पर उसके भाई हीरालाल की ओर से गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। उन्होंने बताया था कि उसका भाई धनराज मानसिक रूप से विक्षिप्त है और घर से लापता है। गत तीन दिनों से समाज के लोगों के साथ पुलिस की ओर से उसकी तलाश की जा रही थी। सोमवार सुबह क्षेत्र गोमट गांव के पास स्थित गड़ीसर तालाब में एक शव पानी पर तैरने की सूचना मिली। जिस पर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष रतन राठी व परिवार के लोग तालाब पर पहुंचे तो धनराज का शव पानी पर तैर रहा था। उनकी सूचना पर थानाधिकारी राजूराम विश्नोई, सहायक उपनिरीक्षक बस्ताराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

Buy Now on CodeCanyon