बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर बघनगरी पंचायत में मुखिया बबिता कुमारी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा प्रबंधन से पंचायत को स्वच्छ बनाया और ग्रामीणों को रोजगार भी प्रदान किया। बबिता कुमारी को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए 2 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बबिता ने जहां कचरे से सड़कों की सफाई की, वहीं 17 लोगों को कचरा प्रबंधन के अलावा 50 महिलाओं को जोड़कर पूजा सामग्री और गमला बनाकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए। पाइप कंपोस्टिंग की नई विधि में 18 इंच चौड़े और 6 फीट लंबे पाइप में गीला कचरा डालकर खाद बनाई जाती है। यह तकनीक खासतौर पर उन जगहों पर अपनाई गई जहां गाड़ियां पहुंचना मुश्किल था। इसके अलावा, मंदिरों में फूल और बेलपत्र को भी कचरे में न फेंककर जैविक खाद में बदला गया। मुखिया के पति रंजीत कुमार उर्फ बबलू मिश्रा ने बताया कि पंचायत में विभिन्न कंपोस्टिंग तकनीकों से खाद बनाकर पर्यावरण संरक्षण और रोजगार को बढ़ावा दिया गया है। गोबर से बने 21,000 दीये राम मंदिर उद्घाटन पर अयोध्या भेजे गए थे, जिससे ग्रामीण महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।<br /><br />#Bihar #Muzaffarpur #Employement #RuralMission #SwachBharatMission #Modi<br />