Surprise Me!

Iran-Israel War:इजराइल पर ईरान के भीषण हमले,शेल्टर होम में छिपे भारतीय,Video में बता रहे कैसा है हाल

2024-10-02 24 Dailymotion

ईरान की ओर मिसाइल हमले पर इजराइली रक्षा दल आईडीएफ ने अगले आदेश तक लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के कहा है। आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि जो धमाके सुनाई दे रहे हैं, वो प्रॉजेक्टाइल्स (रॉकेट या मिसाइल) के गिरने या उन्हें तबाह किए जाने के हैं। दरअसल, दावा किया जा रहा है कि एक साथ बड़ी संख्या में दागी गई मिसाइलों को इजराइल ने नष्ट किया है। इस बीच इजराइली समेत भारतीयों ने भी शेल्टर होम में शरण ली है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने बताया कि मिसाइल के ताबड़तोड़ हमले के चलते इजराइल में कैसे हालात बन गए हैं। <br /> <br /><br /> ~HT.95~

Buy Now on CodeCanyon