ईरान की ओर मिसाइल हमले पर इजराइली रक्षा दल आईडीएफ ने अगले आदेश तक लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के कहा है। आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि जो धमाके सुनाई दे रहे हैं, वो प्रॉजेक्टाइल्स (रॉकेट या मिसाइल) के गिरने या उन्हें तबाह किए जाने के हैं। दरअसल, दावा किया जा रहा है कि एक साथ बड़ी संख्या में दागी गई मिसाइलों को इजराइल ने नष्ट किया है। इस बीच इजराइली समेत भारतीयों ने भी शेल्टर होम में शरण ली है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने बताया कि मिसाइल के ताबड़तोड़ हमले के चलते इजराइल में कैसे हालात बन गए हैं। <br /> <br /><br /> ~HT.95~