Surprise Me!

VIDEO: पल्लवन एक्सप्रेस के कोच में आग लगने से यात्रियों में मचा हडक़ंप, ट्रेन हुई लेट

2024-10-02 49 Dailymotion

चेन्नई. करैकुडी से चेन्नई आने वाली पल्लवन एक्सप्रेस के कोच में आग लगने की घटना से यात्रियों में हडकंप मच गया। आग लगने की खबर मिलने के बाद ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और सभी यात्रियों को कोच से उतार दिया गया। हालांकि कुछ ही देर बाद आग पर काबू पा लिया गया और ट्रेन को फिर से रवाना कर दिया गया। घटना मंगलवार सुबह की है। एक सामान्य डिब्बे के अंडर चेसिस में आग लगने के बाद करैकुडी के पास चेटीनाड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को 45 मिनट से अधिक समय तक रोकना पड़ा। बताया गया कि आग ब्रेक बाइंडिंग में खराबी के कारण लगी थी। यात्रियों में हडक़ंप के बाद अधिकारी मोर्चे पर उतरे। हालांकि, उसे बुझा दिया गया। ट्रेन सुबह 5.35 बजे के आसपास चेटीनाड स्टेशन से गुजर रही थी। तभी ट्रेन के सेकंड लास्ट कोच के नीचे आग लग गई।

Buy Now on CodeCanyon