प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर हैं। पीएम मोदी हजारीबाग में आयोजित बीजेपी की परिवर्तन सभा में शामिल हुए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ''इस धरती ने आदिवासी संस्कृति को संरक्षित रखा है। आज गांधी जयंती के मौके पर मुझे यहां आने का मौका मिला। 1925 में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी हजारीबाग आए थे। उनके विचार और शिक्षाएं हमारे संकल्पों का हिस्सा हैं...।"<br /><br />#Jharkhand #PMModi #Hazaribagh #PMModiHazaribaghVisit #GandhiJayanti #ParivartanSabha
