झारखंड के हजारीबाग में बीजेपी की परिवर्तन सभा में पीएम मोदी पेपर लीक के मामले पर जेएमएम पर बरसे। उन्होंने कहा, "प्रदेश सरकार के संरक्षण में यहां पेपर लीक कराने वाले गिरोह चल रहे हैं। एक-एक पेपर लाखों रुपये में बेचकर युवाओं का हक मारा जा रहा है। यह पैसा उनके मालिकों तक ऊपर तक जाता है। पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है।"<br /><br />#Jharkhand #PMModi #Hazaribagh #PMModiHazaribaghVisit #JMM #PaperLeak<br />