दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने मुंगेश कुमार के एनकाउंटर पर कहा, 2017 में नियुक्त यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने सोशल मीडिया पर फर्जी एनकाउंटर और पैसे को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने यूपी पुलिस को अपनी भूमिका पर पुनर्विचार करने की सलाह दी। बीजेपी किसी भी चीज का राजनीतिकरण कर सकती है, यहां तक कि शवों का भी। वे अधिकारियों का दुरुपयोग करते हैं, और इस गुजरात मॉडल का अध्ययन किया जाना चाहिए।<br /><br />#EncounterDebate #UPPoliceConcerns #FakeEncounters #PoliticalExploitation #BJPCriticism<br />
