Surprise Me!

Drugs की खेप पकड़े जाने पर Gaurav Bhatia ने Congress पर साधा निशाना

2024-10-04 30 Dailymotion

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "कल बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 5000 करोड़ रुपए की ड्रग्स की खेप की बात कही थी, जिसे प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ा गया। हरियाणा की जनता हैरान और गुस्से में है, क्योंकि ये कैसी कांग्रेस है? हम सब जानते हैं कि C फॉर करप्ट कांग्रेस, C फॉर कन्फ्यूज्ड कांग्रेस, लेकिन अब C फॉर कोकीन कांग्रेस चिंता का विषय है। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी की गिरफ्तारी के बाद लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं, सरकार अपना काम कर रही है। एक तरफ पीएम मोदी कह रहे हैं कि युवा खेलेंगे, शिक्षा लेंगे, इनोवेशन होगा। भारत में रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं, नौकरियां मिलेंगी और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है जो भ्रष्टाचार के लिए जानी जाती थी, अब कोकीन के लिए जानी जाती है।"<br /><br />#GauravBhatia #Congress #Drugs #BJP #CforCorruptCongress #CforConfusedCongress #CforCocaineCongress #DrugsConsignment

Buy Now on CodeCanyon