Surprise Me!

गोलघर स्थित मां काली का मंदिर आस्था का है प्रमुख केंद्र

2024-10-04 175 Dailymotion

गोलघर स्थित मां काली का मंदिर आस्था का है प्रमुख केंद्र <br />नवरात्रि में हो रही श्रद्धालुओ की भारी भीड़ <br />सैकड़ों वर्ष पुराना है मंदिर <br />मुख्य पुजारी विजय सैनी ने बताया इतिहास और महत्व <br />श्रद्धालुओं ने बताया क्यों है विश्वास <br />मान्यता है कि यहां मां काली का मुखड़ा जमीन से निकला था <br />मंदिर के बारे में जनश्रुति है कि यह मंदिर कभी पुरिदलपुर गांव का था और यहां की देवी उस गांव की कुलदेवी थीं. <br />कहा जाता है कि मां काली की मूर्ति जमीन से निकली थी <br />मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां मां काली बहुत सिद्ध हैं और जो भी मन्नत मांगी जाती है वह पूरी होती है. <br />मंदिर के पुजारी के रूप में एक ही परिवार की चौथी पीढ़ी सेवा दे रही है. <br />रात 7 बजे मां की भव्य आरती होती है. <br />मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं पर निगरानी पुलिस और स्काउट के जवान भी करते हैं. <br />नवरात्र में शहर के अलावा आस-पास के शहरों से भी लोग मां का दर्शन करने आते हैं. <br />मंदिर की दूरी रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर है.<br /> ~HT.95~

Buy Now on CodeCanyon