Surprise Me!

Delhi के Dwarka में तैयार किया गया 211 फीट लंबा Ravana

2024-10-04 32 Dailymotion

दशहरे पर रावण दहन की परंपरा सालों पुरानी है। द्वारका का रावण दिल्ली वालों के आकर्षण का केंद्र रहता है। द्वारका सेक्टर 10 में द्वारका श्री रामलीला सोसायटी ने रावण का पुतला तैयार करवाया है। इस रावण की लंबाई 211 फीट है। आयोजकों का दावा है कि यह रावण दिल्ली ही नहीं, दुनिया का सबसे बड़ा रावण है। इसे तैयार करने में 40 कलाकारों की चार महीनों की मेहनत लगी है। रावण का आधा हिस्सा अंबाला में तैयार किया गया है और बाकी तैयारी द्वारका में हुई है। शुरू में रावण की लंबाई 60 से 70 फीट हुआ करती थी। धीरे-धीरे रावण की लंबाई लगातार बढ़ रही है। द्वारका श्री रामलीला सोसायटी की तरफ से पिछले 14 सालों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, उसका स्टेज भी काफी लंबा और 3D युक्त है। इस रामलीला को देखने दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ चुके हैं। इस बार भी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत कई दलों के नेताओं को निमंत्रण दिया गया है।<br /><br />#Delhi #Dwarka #DwarkaRavana #Dussehra #Dussehra2024<br />

Buy Now on CodeCanyon