Surprise Me!

Chhattisgarh Encounter : नारायणपुर दंतेवाड़ा सीमा पर 30 नक्सली ढेर, सीएम साय बोले समाप्त होने वाला है माओवाद

2024-10-04 336 Dailymotion

Chhattisgarh Encounter : छत्तीसगढ़ के नारायपुर दंतेवाड़ा सीमा पर अबुझमाड़ (Abujhmad) क्षेत्र में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने अब तक सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन (Naxal Operation) चलाया, जिसमें 30 से ज्यादा नक्सली ढेर हुए हैं। शक्ति के पर्व नवरात्र (Navratra) में चले इस अभियान में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 4 अक्टूबर को रायपुर में कहा कि मैं हमारे जवानों को इस सफलता के लिए बहुत बधाई देता हूं। डबल इंजन सरकार के कारण हम लोग मजबूती के साथ लड़ रहे हैं और माओवादी अपनी अंतिम सांसें गिन रहे हैं... निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ से माओवाद (Maoism) का समापन होने वाला है।

Buy Now on CodeCanyon