नई टिहरी, उत्तराखंड : ऋषिकेश-चंबा नेशनल हाईवे पर ताछिला के पास बड़ा हादसा हुआ। उत्तरकाशी की ओर जा रही आईटीबीपी की बस पलट गई। बस में कुल 39 जवान सवार थे, जिनमें से 7 जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से पीएचसी फकोट पहुंचाया गया है। घटना शाम करीब पौने 4 बजे की है। बस में सवार अन्य जवान सुरक्षित हैं।<br /><br />#Uttarakhand #NewTehri #BusAccident #ITBPBusOverturn #ITBPBusAccident<br />