Surprise Me!

PM Modi ने Mumbai की पहली Underground Metro का उद्घाटन किया

2024-10-05 6 Dailymotion

पीएम मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो एक्वा लाइन 3 के पहले चरण का उद्घाटन किया। इसके साथ ही आरे JVLR और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के बीच मुंबई मेट्रो एक्वा लाइन-3 के 12 किमी से ज्यादा लंबे हिस्से में मेट्रो परिचालन शुरू हो गया। पीएम मोदी ने मेट्रो में यात्रा भी की और यात्रियों के साथ संवाद किया। उन्होंने स्कूल के छात्रों के साथ भी बातचीत की। इस दौरान मेट्रो में सफर कर रही युवतियों ने पीएम मोदी को गिटार बजाकर गाना सुनाया।<br /><br />#PMModi #NarendraModi #MumbaiMetro #UndergroundMetro #Mumbai #Maharashtra<br />

Buy Now on CodeCanyon