Surprise Me!

इंटर सेक्टर फ्रंटियर लेवल प्लाटून वेपन निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन

2024-10-05 112 Dailymotion

सीमा सुरक्षा बल महानिरीक्षक एमएल गर्ग के मार्गदर्शन एवं सीसुब सेक्टर दक्षिण के उप महानिरीक्षक विक्रम कुंवर के निर्देशन में 35 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की ओर से इंटर सेक्टर फ्रंटियर लेवल प्लाटून वेपन निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राजस्थान फं्रटियर के अंतर्गत आने वाले बीएसएफ के चारों सेक्टर, गंगानगर, बीकानेर, सेक्टर साउथ और सेक्टर नार्थ के निशानेबाजों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जैसलमेर सेक्टर साउथ के उपमहानिरीक्षक विक्रम कुंवर उपस्थित रहे। उन्होंने विजयी निशानेबाजों को पुरस्कृत किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें भविष्य में और अधिक समर्पण के साथ प्रशिक्षण करने के लिए प्रेरित किया।

Buy Now on CodeCanyon