Surprise Me!

दिल्ली: ADCP क्राइम Sanjay Bhatia ने बताया कैसे हुआ अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़?

2024-10-06 3 Dailymotion

दिल्ली: एडिशनल सीपी क्राइम, संजय भाटिया ने कहा, यह हमारी सेंट्रल रेंज क्राइम टीम है, जिसका नेतृत्व एसीपी पंकज ज़ुरा कर रहे हैं। उन्हें सूचना मिली कि 2 तारीख को, एक व्यक्ति के कमला मार्केट के पास संभवतः अवैध हथियारों के साथ आने की उम्मीद है। टीम ने जब व्यक्ति को देखा तो उसे रोक लिया, उसकी तलाशी ली और जिंदा कारतूस बरामद किए। वह एमडीए फ्लैट्स, काशीराम कॉलोनी, मेरठ के एक कमरे में ये हथियार बना रहा था। टीम उसे वहाँ ले गई, जगह की तलाशी ली और और हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए। दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करके, हमने एक बड़ी अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जिसमें 16 अवैध हथियार, 41 बैरल और निर्माण उपकरण बरामद किए गए हैं।<br /><br /><br />#DelhiCrime #IllegalArmsFactoryBusted #CrimeTeamAction #WeaponSeizure #DelhiPoliceSuccess

Buy Now on CodeCanyon