Surprise Me!

राष्ट्रपति Mohamed Muizzu के साथ PM Modi की Joint Press Meet

2024-10-07 5 Dailymotion

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू आज यानी 7 सितंबर को दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में संयुक्त प्रेस वार्ता में शामिल हुए। पीएम मोदी ने कहा कि चाहे मालदिव्स के लोगों के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराना हो या कोरोना के समय में वैक्सीन देना हो, भारत ने हमेशा एक पड़ोसी होने का दायित्व निभाया है। हमने हमेशा मालदीव के लोगों को प्राथमिकता दी है।<br /><br />#jointmeet #maldives #pmmodi #Mohamedmuizzu #president #narendramodi #onlinetrasaction #rupaycard #maldivesnews

Buy Now on CodeCanyon