नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, "हमें पार्टी को हर स्तर पर फिर से मजबूत करने की जरूरत है। हालांकि, आप सभी जानते हैं कि 18वीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने 'संविधान बचाओ' और 'आरक्षण बचाओ' जैसे हथकंडे अपनाकर भोले-भाले एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों को गुमराह किया। वे उनके अधिकांश वोट हासिल करने में सफल रहे, जिससे उनका गठबंधन मजबूत हुआ, जिससे हमारी जैसी पार्टियों को काफी नुकसान हुआ। जम्मू कश्मीर और हरियाणा में हुए चुनाव से हमारी पार्टी इनके और भी हथकंडों और षड्यंत्रों से अपने लोगों को बाहर नहीं निकाल पाई. इससे पार्टी को इन चुनावों में काफी नुकसान उठाना पड़ा। अब हमें इनके हथकंडों से बचकर रहना होगा।"<br /><br />#Congress #Mayawati #UttarPradesh #HaryanaElection #JammuKashmirElection #BSP #IndiAlliance
