दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हरियाणा के चुनावी नतीजों में कांग्रेस की हार पर कहा कि इनकी प्रॉब्लम ये है कि मोदी से एलर्जी को अपनी महत्वाकांक्षी एनर्जी के तौर पर ये देखते हैं और इसी का नतीजा है कि यह मोदी जी से एलर्जी को अपनी महत्वाकांक्षी एलर्जी मान बैठे हैं इससे उनका सियासी सामंती सूपड़ा साफ हो रहा है अब इस तरह के जो रिजल्ट आते हैं तो जो भी सियासी पार्टियां हैं, सियासी दल हैं वो आत्म चिंतन करते हैं लेकिन जो सामंती परिवार हैं वह अहंकार करते हैं, आज कांग्रेस की स्थिति ये है कि उनका जनाधार वेंटिलेटर पर है लेकिन अहंकार एक्सीलेटर पर दिखाई देता है और कहते हैं कि इस चुनाव में जनता ने नहीं हराया ईवीएम ने हराया है।<br /><br />#haryanaelectionresult #haryanaelection #congress #mukhtarabbasnaqvi<br /><br />